बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लूट के सामान के साथ 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार - LOOT IN PATNA

बहादुपुर थाना की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार किया है. बीते 31 मई को विजय कुमार नामक व्यक्ति के घर पर अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं लूट की घटना के बाद अपराधी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे.

PATNA
लूट की घटना

By

Published : Jun 14, 2021, 6:36 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 9:56 PM IST

पटना:बहादुरपुर थाना ( Bahadurpur Police Station ) क्षेत्र के रामकृष्ण नगर कॉलोनी मेंलूट ( Crime In Patna ) की घटना को अंजाम दे रहे गिरोह का पुलिस ( Patna Police ) ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने 5 लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है. बीते 31 मई को विजय कुमार नामक व्यक्ति के घर पर अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं लूट की घटना के बाद अपराधी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें...सीतामढ़ी: अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, 4 लाख रुपये लूटकर फरार

क्या था मामला ?
रामकृष्ण नगर कॉलोनी में बीते 31 मई को विजय कुमार नामक व्यक्ति के घर पर अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में उपयोग किए गए 2 बाइक बरामद किए गए है. जिसमें एक बाइक चोरी का निकला. इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें प्रिंस, मोहम्मद मुस्तफाक, मोहम्म्द अयुब, राजवीर सिंह और टिंकू खुरेसी शामिल थे. इन 5 लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. और तीन व्यक्ति राजकुमार, विक्रम कुमार और सोनु कुमार साह द्वारा लाइनर का काम किया गया.

ये भी पढ़ें...Sitamarhi Crime: सहियारा में गन पॉइंट पर व्यवसायी से 3.5 लाख रु की लूट

अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास
इन लोगों की गिरफ्तारी पटना के विभिन्न जगहों से हुई है. सभी की गिरफ्तारी इनके घर से हुई है. इस दौरान तीन मोबाइल, घटना में उपयोग चाकू और लूटे गए रुपयों में से 23 हजार 500 रुपये बरामद किए गए हैं. एक जोड़ी चांदी का पायल, एक जोड़ी सोने का कान का और एक चेन बरामद किए गए हैं. इनमें से कई लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है.

'लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. फिलहाल, गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है'.अमित शरण, डीएसपी

Last Updated : Jun 14, 2021, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details