बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में पानी प्लांट में फायरिंग करने के मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, एक अन्य फरार - Five miscreants arrested for firing at water plant

दानापुर में पानी प्लांट में फायरिंग (Firing At Water Plant In Danapur) करने वाले पांच अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

दानापुर में पानी प्लांट में फायरिंग करने के मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार
दानापुर में पानी प्लांट में फायरिंग करने के मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 11, 2022, 10:26 AM IST

पटना(दानापुर):राजधानी पटना के दानापुर (Firing In Patna) इलाके में शनिवार को अपराधियों ने इमलीतल पानी प्लांट में घुसकर रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पांच अपराधी को गिरफ्तार (Five Miscreants Arrested For Firing At Water Plant) कर लिया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल किए गये दो देसी कट्टा बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: अंजनी कुमार सिंह मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, चाचा ही निकला हत्यारा

फायरिंग मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि बीते दिनों दानापुर के एक पानी प्लांट में अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की थी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई और पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

फरार बदमाश की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: गिरफ्तार बदमाशों का नाम सिद्धार्थ कुमार, आयुष कुमार, नीरज कुमार, गोविंदा कुमार और राहुल कुमार है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा भी बरामद किया है. वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक अपराधी मोहम्मद शाहिद भागने में सफल रहा. पानी प्लांट में हुये रंगदारी के मामले पुलिस ने पांच अपराधियों को छत्तीस घण्टे में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं फरार अपराधी मोहम्मद शाहिद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details