बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - suicide in supaul

सुपौल के राघोपुर में आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली. माता-पिता और 3 बच्चों की एक साथ खुदकुशी से पूरा इलाका हतप्रद है.

five member of same family commits suicide in supaul
five member of same family commits suicide in supaul

By

Published : Mar 13, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Mar 13, 2021, 9:22 AM IST

सुपौल: जिले से एक बेहद ही हृदय विदारक घटना समाने आयी है. यहां पर एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें -बांका: बेटे ने की बुलेट की मांग, पिता ने लगाई फटकार तो दे दी जान

जानकारी के अनुसार, आर्थिक तंगी से परेशान मिश्रीलाल साह के पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली. फांसी के फंदे से लटककर सभी ने जान दे दी. मृतकों में मां, बाप, दो बेटी और एक बेटा शामिल है. मामला राघोपुर थाना के गद्दी गांव वार्ड 12 का है.

घर से बदबू आने के बाद लोगों को जानकारी मिली. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पूरे परिवार को अंतिम बार पिछले शनिवार को देखा गया था.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसपी मनोज कुमार ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की बारीकी से जांच की. जिसके बाद एफएसएल की टीम को इसकी जांच सौंप दी गयी है.

यह भी पढ़ें -समस्तीपुर के छात्र ने पटना में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कोयला बेच कर करता था जीवन यापन
मृतकों के बारे में बताया जाता है कि पिछले 2 सालों से ये परिवार अपनी पुश्तैनी जमीन को बेचकर गुजारा करता था. बीच-बीच में कोयला बेचने का भी छोटा सा कारोबार करता था. हाल के कुछ दिनों से ये परिवार ग्रामीणों से भी अलग-थलग था.

Last Updated : Mar 13, 2021, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details