पटनाः पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप दो हथियारबंद अपराधियो ने गैस एजेंसी कर्मचारी से 5 लाख 61 हजार रुपये लूट लिये. बताया जा रहा है कि कर्मचारी बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था, तभी बैखोफ बदमाशों ने अपना शिकार बनाया है. दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, विक्रम इलाके से 7 शातिर गिरफ्तार
पिस्टल सटाकर लूटः पीड़ित कर्मचारी मनीष कुमार ने इस घटना की जानकारी चौक थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस दल-बल के साथ घटनस्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि ई रिक्शा से पीतल महादेव स्थित कैनरा बैंक में गैस एजेंसी का पैसा जमा करने जा रहा था. तभी अपराधियों ने पैदल ही आकर गर्दन पर हथियार सटा दिया. उसके बाद दूसरा बदमाश पैसे से भरा बैग लूट लिया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीः पैसा लूटने के बाद दोनों बदमाश गली में भाग गये. मनीष ने बताया कि उसने दोनों बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन गली में पता नहीं चला. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है.
"गैंस एजेंसी का कर्मचारी बैंक पैसा जमा कराने जा रहा था. हाजीगंज स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप दो बदमाशों ने उसे रोक लिया. जैसा कि कर्मचारी ने बताया कि उसके गले पर पिस्तौल सटा दिया. फिर एक आदमी पैसे से भरा बैग छीन लिया. उसके बाद दोनों बदमाश एक गली में भाग गये. जांच की जा रही है. स्टाफ के बयान का सत्यापन कराया जा रहा है" - गौरीशंकर गुप्ता, थाना प्रभारी