पटना: फुलवारी शरीफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक सरकारी अधिकारी की गाड़ी से पांच मजदूर घायल हो गए है. गाड़ी बिहार सरकार के भवन निर्माण के अपर सचिव की बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज पटना एम्स में कराया जा रहा है. जहां चार की स्थिति सामान्य बनी हुई है, जबकि एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद कार पर सवार लोग फरार हो गए.
भवन निर्माण के अपर सचिव की गाड़ी से पांच मजदूर जख्मी, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त
पटना से सटे फुलवारी शरीफ में एक सरकारी अधिकारी की गाड़ी से पांच मजदूर घायल हो गए है. गाड़ी बिहार सरकार के भवन निर्माण के अपर सचिव की बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज पटना एम्स में कराया जा रहा है.
पांच मजदूर गंभीर रूप से जख्मी
घटना फुलवारी शरीफ में एम्स जाने वाली सड़क पर की है. जहां दानापुर की तरफ से एम्स की तरफ जा रही भवन निर्माण के अपर सचिव की सफारी गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलटते हुए, और डिवाईडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरे तरफ साइकिल से घर लौट रहे पांच मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया. पांचों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए और अपर सचिव की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तत्काल नजदीक के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ट्रॉमा सेंटर में सभी का इलाज चल रहा है. वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक चार की स्थिती सामान्य है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
गाड़ी बीच सड़क पर छोड़कर चालक फरार
वहीं, इधर दुर्घटना में अपर सचिव की गाड़ी भी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दुर्घटनाग्रस्त सफारी गाड़ी को बीच सड़क पर छोड़कर चालक फरार हो गया है. फिलहाल अपर सचिव की गाड़ी पर चालक के साथ और कौन-कौन लोग सवार थे, इसकी जानकारी नही मिल पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि गाड़ी एक सरकारी अधिकारी की है. उनका कहना है कि फिलहाल गाड़ी कौन चला रहा था और उसपर कौन-कौन लोग सवार थें, इसकी तफ्तीश की जा रही है. साथ ही घायलों के बयान मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई में तेजी आएगी.