बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस की छापेमारी में 5 गेसिंगबाज गिरफ्तार, ताश की गड्डी, कूपन समेत हजारों नकद बरामद - झिझरी बाग

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट और झिझरी बाग इलाके का है. थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन जगहों पर गेसिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं, जिसके बाद टीम गठित कर यह छापेमारी की गई.

patna
patna

By

Published : Feb 13, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Feb 13, 2020, 9:32 AM IST

पटनाः राजधानी में अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी क्रम में पटना सिटी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से चल रहे दो गेसिंग सेंटरो पर छापेमारी की. मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से ताश की गड्डी, कूपन के कागजात और हजारों रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट और झिझरी बाग इलाके का है. थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन जगहों पर गेसिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं. जिसके बाद टीम गठित कर यह छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ लोग भागने में सफल रहे. पुलिस जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लेगी.

पुलिस की छापेमारी में 5 गेसिंगबाज गिरफ्तार

गेसिंगबाजों पर नकेल कस रही है पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि राजधानी में इन दिनों गेसिंग का कारोबार खूब फलफूल रहा है. उन्होंने बताया कि गेसिंग सेंटर चलाने वाले भोले-भाले लोगों को रुपये दोगुना करने का विश्वास दिलाकर उनसे पैसे ऐंठने का काम करते हैं. पुलिस लगातार गेसिंग के ठिकानों पर छापेमारी कर गेसिंगबाजों पर नकेल कसने का काम कर रही है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details