बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 48 किलो गांजे के साथ 5 गिरफ्तार - पटना पुलिस

सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने पटना जंक्शन के संदिग्ध इलाकों को जांच की. इस दौरान पटना जंक्शन के पास स्थित राजधानी गेस्ट हाउस से 48 किलो गांजे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

बरामद गांजे के साथ पुलिस की टीम

By

Published : Mar 1, 2019, 4:47 AM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मार्च को गांधी मैदान में संकल्प रैली में जनता को संबोधित करने आ रहे हैं. इसको लेकर पटना पुलिस काफी एहतियात बरत रही है. पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के संदिग्ध जगहों को डॉग स्क्वायड की मदद से खंगाल रही है. इसी क्रम में 48 किलो गांजे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास के नेतृत्व में कोतवाली थाने की टीम, बम स्क्वायड की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने पटना जंक्शन के संदिग्ध इलाकों को जांच की. साथ ही पटना जंक्शन के आस-पास स्थित होटलों की भी तलाशी ली गई. इसी दौरान पटना जंक्शन स्थित राजधानी गेस्ट हाउस से 48 किलो गांजे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

बक्सर में होनी थी डिलीवरी
गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि गांजे की यह खेप असम से आ रही है. बक्सर में इसकी डिलीवरी होनी थी, लेकिन जिसको ये डिलीवरी देनी थी. वह नहीं आया. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि इसके बदले उन्हें पांच-पांच हजार रुपये मिलने वाला था.

पीएम को दौरे को लेकर बिहार में अलर्ट
दरअसल, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरा बिहार हाई-अलर्ट पर है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन इलाके के संदिग्ध स्थानों, पार्किंग स्थलों और आस-पास के होटलों की जांच की गई. पुलिस ने होटलों में रुके लोगों की आईडी चेक किया. साथ ही माइक में अलाउंस कर लोगों से अपिल की गई कि किसी संदिग्ध पर नजर पडे़ तो तत्काल पुलिस को सूचित करे.

गिरफ्तार शख्स व सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास का बयान

बेबी डॉग स्क्वायड की टीम को मिली सफलता
चेकिंग अभियान के दौरान राजधानी गेस्ट हाउस पहुंचे डॉग स्क्वायड की टीम ने गांजे की खेप को सूंघ कर पकड़ लिया. गेस्ट हाउस में रुके पांच लोगों ने अपने बेड के नीचे 48 किलो गांजा छुपाकर रखा था. जिसे बेबी नाम के डॉग स्क्वायड की टीम में शामिल सदस्य ने ढूंढ निकाला.

बेबी डॉग स्क्वायड की टीम का सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details