पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 5 विधानसभा चुनाव में मतदान शुरू हो गया. चुनाव को लेकर पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर मानकों को पूरा करती नजर आ रही है.
पटना में 5 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग शुरू, 2204 बूथों पर मतदान - मिलिट्री क्यूआरटी
आज से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया 7:00 बजे से शुरू हो गई है. चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर दी गई हैं. वहीं कोविड-19 को देखते हुए बूथों पर एहतियात के साथ चुनाव संपन्न कराया जा रहा है.
2,204 बूथों पर मतदान
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 2,204 बूथों पर मतदान को लेकर कुल 28 थानों की टीम को लगाया गया है. वहीं 86 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां बूथों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं. इस बार हर बूथों पर लोगों को कतारबद्ध करने के लिए होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है. हर थाने में एक-एक क्यूआरटी की टीम का भी गठन किया गया है. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने दो एसटीएफ की टीम की मांग की थी, जो दे दी गई है. यह दोनों एसटीएफ की टीम भी मतदान केंद्रों पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखेगी.
संवेदनशील बूथों पर 4:00 बजे तक मतदान
कुछ संवेदनशील बूथों की जानकारी देते हुए एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि- अब नक्सल का प्रभाव कुछ साल से इन क्षेत्रों में कम हुआ है. इसके साथ ही संवेदनशीलता को देखते हुए नक्सली क्षेत्रों में भी एक-एक मिलिट्री क्यूआरटी की टीम दी गई है, जो किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी. वहीं संवेदनशील 9 थानों के बूथों पर वोटिंग की टाइमिंग को भी कम करवाया गया है. इन संवेदनशील बूथों पर 4:00 बजे तक ही मतदान होंगे.