पटना: विधानसभा की सभी 22 समितियों का गठन पिछले दिनों किए जाने के बाद बुधवार को इसकी पहली बैठक हुई. बैठक में अधिकांश समितियों के सभापति पहुंचे. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव बैठक से अनुपस्थित रहे.
बिहार विधानसभा: नवगठित समितियों की बैठक, नंद किशोर और तेज प्रताप नहीं हुए शामिल - पटना
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी समितियों के सभापति के साथ एक बैठक बुलाई. बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव और आरजेडी के तेज प्रताप यादव नहीं पहुंचे. बैठक में विधानसभा के शताब्दी वर्ष को लेकर चर्चा हुई.
शताब्दी वर्ष को लेकर हुई चर्चा
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने बेहतर तालमेल के साथ आगे काम-काज को लेकर चर्चा की. बता दें कि बिहार विधानसभा का 100 साल 2021 में पूरा होगा. विधानसभा के शताब्दी वर्ष को भव्य तरीके से मनाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई. इसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार को याचिका समिति का सभापति बनाया गया है. मंत्री प्रेम कुमार ने इसकी पूरी जानकारी बैठक में दी.
विधानसभा के सभी पदाधिकारी रहे शामिल
नंदकिशोर यादव को प्राक्कलन समिति का सभापति बनाया गया है. वहीं तेज प्रताप यादव को गैर सरकारी विधेयक और संकल्प समिति का सभापति बनाया गया है. इसको लेकर बैठक 17 दिसंबर को भी होगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा के सभी पदाधिकारी भी शामिल हुए.