बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी छात्रा हत्याकांड में परिजनों को मिला मुआवजा, पहली किस्त के रूप में सौंपी 4 लाख की राशि - Compensation For Girl Student Murder In Masaurhi

Compensation For Girl Student Murder In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में बीते दिनों हुए छात्रा हत्याकांड को लेकर परिजनों को मुआवजा राशि की पहली किस्त दी गई. अनुसुचित अत्याचार अधिनियम के तहत कल्याण पदाधिकारी ने खुद जाकर पीड़ित परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना अनामिका हत्याकांड में परिजनों को पहली किस्त
छात्रा हत्याकांड में परिजनों को पहली किस्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 9:54 AM IST

पटना:बीते 11 दिसंबर की सुबह मणीचक मोड़ के पास छात्रा कीहत्या सर में गोली मारकर कर दी थी, जिसको लेकर घटना के बाद काफी बवाल हुआ था. ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिकार अधिनियम के तहत 8 लाख 25 हजार रुपए की राशि सहायता के तौर पर उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृत की गई है. जिसकी पहली किस्त दी गई.

पीड़ित परिवार को मुआवजे की पहली किस्त: छात्रा हत्याकांड के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, ऐसे में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मिलने वाले मुआवजा की राशि को लेकर प्रथम किस्त की राशि 4,12,500 रुपए प्रदान किया गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है कि भविष्य में भी प्रावधानों के अनुसार सभी सहायता प्रदान की जाएगी.

चार्जसीट होने के बाद दी जाएगी पूरी राशी: मृतक के परिवारों को प्रावधानों के अनुरूप पेंशन की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा है कि पटना पुलिस द्वारा इस मामले में समुचित कार्रवाई की जा रही है, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम और आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड में संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ चार्जसीट की जा रही है. चार्जसीट हो जाने के बाद पूरी राशि उन्हें सहायता के तौर पर दी जाएगी.

"कल्याण पदाधिकारी को भेज कर मृतक के परिवारों को अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत मिलने वाले 8 लाख 25 हजार मुआवजे की राशि की प्रथम किस्त 4 लाख 12500 उन्हें भुगतान किया गया है."-लोकेश कुमार, डीपीआरओ, पटना

कोचिंग जाने के दौरान छात्रा की हत्या: बता दें कि बीते 11 दिसंबर की सुबह 8:00 बजे कोचिंग जाने के दौरान छात्रा के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिससे पूरे बिहार में कोहराम मच गया था. घटना को लेकर लोकसभा में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के साथ कई विधायक मंत्रियों ने आवाज उठाई थी. जिसको लेकर अब जिला प्रशासन एक्शन मूड में नजर आ रही है.

पढ़ें:पटना में मृत छात्रा के परिजनों से मिले अरुण कुमार, बोले- 'नीतीश जंगलराज के साथ चला रहे हैं सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details