पटनाः जिले में मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई है. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मौर्य बिहार कॉलोनी का है. जहां सड़क और नाला निर्माण को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली.
लाठी डंडे से मारपीट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मौर्य बिहार कॉलोनी में दो पड़ोसियों में सड़क और नाला निर्माण को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद शुक्रवार की देर रात पांच-छह की संख्या में आए लोगों ने विकास कुमार और उसके परिजनों के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.