बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी में पार्षद अरुण शर्मा के घर अपराधियों ने की फायरिंग, बेटे को लगी गोली - Firing at Ward Councilor Arun Sharma house

पटना सिटी के वार्ड नंबर 54 के पार्षद के घर पर फायरिंग (Firing at Ward Councilor Arun Sharma House) हुई है. इस घटना में गोली लगने से पार्षद के बेटे घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया है. इधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना सिटी में पार्षद के घर पर फायरिंग
पटना सिटी में पार्षद के घर पर फायरिंग

By

Published : Apr 28, 2022, 12:06 PM IST

Updated : May 1, 2022, 9:24 AM IST

पटना:पटना में आपराधिक घटनाएं (Crime In Patna) लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र का है. जहां अरफावाद कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 54 के पार्षद अरुण शर्मा के घर पर फायरिंग की घटना हुई है. तीन से चार की संख्या में आये अपराधियों ने घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में पार्षद के बेटे को गोली लग गई. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में अपराधी बेखौफ, काउंटर पर बैठे दुकानदार की गोली मारकर हत्या

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस: इधर, पार्षद के घर पर फायरिंग की वारदात की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद की है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 1, 2022, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details