पटना:राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं (Crime In Patna) लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर फायरिंग, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के वैशाली गोलंबर के पास का है. जहां बुधवार की शाम वर्चस्व की लड़ाई को लेकर फायरिंग की घटना (Firing In patna) को अंजाम दिया गया है. इस घटना में एक युवक गोली लग गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढे़ं-फायरिंग का Live Video : देखिए किस तरह नालंदा में चली गोलियां.. 5 जख्मी
बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग: घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय दुकानदार से पेमेंट को लेकर इलाके के कुछ दबंग अपराधियों की बकझक के बाद मारपीट हो गई. इसके बाद सभी लड़के चलते बने और कुछ देर बाद बाइक पर सवार होकर कुछ लड़के वैशाली गोलंबर पर पहुंचे. जहां वर्चस्व कायम करने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर अफरा-तफरी मचा दी. फायरिंग के बाद सभी मौके से फरार हो गए. फायरिंग की घटना में एक गोली भीड़ में खड़े एक युवक के पैर में लग गई. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.
युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती: घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थानेदार अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में परिजनों और घायल युवक के दोस्तों से जानकारी ली. इधर, घटना के संबंध में घायल युवक के पिता ने बताया वह घर पर सोए हुए थे. तभी अचानक उनके बेटे अभिषेक के दोस्त का कॉल उनके मोबाइल पर आया. बेटे के दोस्त ने उन्हें जानकारी दी कि उनके बेटे को गोली लग गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP