पटना (बाढ):जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है. दो गुटों के बीच गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात बाढ़ थाना क्षेत्र के भेटगांव में किसी पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई. ये मारपीट बाद में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान 8 राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. फायरिंग की इस घटना में दूसरे गुट के दो लोगों के पैर में गोली लग गई. घटना के बाद फायरिंग करने वाला गुट मौके से फरार हो गया.