बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में गोलीबारी मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी, एक आरोपी का पिता शराब के नशे में गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में बुधवार की रात दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी (Firing between two groups in Patna ) हुई. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस दौरान एक आरोपी के पिता गोपाल प्रसाद को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मामले की जांच चल रही है.

पटना में दो गुटों के बीच गोलीबारी
पटना में दो गुटों के बीच गोलीबारी

By

Published : Jan 5, 2023, 7:24 PM IST

पटना में दो गुटों के बीच गोलीबारी

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि खुलेआम आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी (Firing in Patna) की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी तरह की एक घटना बुधवार की रात भी पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के रवि चौक के पास घटी. इस मामले पुलिस आरोपियों तक तो नहीं पहुंच पाई है, लेकिन छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी सोनू कुमार के पिता गोपाल प्रसाद को शराब के नशें में गिरफ्तार किया है. डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः पटना में दो गुटों के विवाद में फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गोलीबारी से इलाके में दहशतः पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के रवि चौक के पास बुधवार को दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में लगभग दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली है. मामले की जांच करने पहुंचे डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने बताया कि दो गुटों में आपसी झड़प में तीन-चार राउंड फायरिंग हुई है. इसमें छह लोगों को नामजद कर मामला दर्ज किया गया है.

एक आरोपी का पिता शराब के नशें में गिरफ्तारः डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच में घटनास्थल से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी सोनू कुमार के पिता गोपाल प्रसाद को शराब के नशें में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अन्य बिंदू पर भी जांच की जा रही है. इस मामले में झड़प का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है.

छह महीने से दोनों गुटों में थी दुश्मनीः संजय कुमार ने बताया कि दोनों ग्रुप में लगभग छह माह से विवाद चल रहा था. इससे पहले दोनों ग्रुप में दोस्ती थी. आपसी विवाद के कारण ही वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों में फायरिंग हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साहिल गैंग (पहला गुट) और सोनू गैंग (दूसरा गुट) कुछ वर्षों पहले तक एक दूसरे के मित्र थे. लेकिन धीरे धीरे वर्चस्व कायम रखने को लेकर दोनों गुटो में रंजिश कायम हो गया. बताया जाता है कि 6 माह पूर्व भी साहिल और सोनू गैंग में वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी हुई थी. तब आपस में मिल बैठ कर मामले में सुलह कर लिया गया था.

"पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच में घटनास्थल से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी सोनू कुमार के पिता गोपाल प्रसाद को शराब के नशें में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अन्य बिंदू पर भी जांच की जा रही है"- संजय कुमार, डीएसपी, लाॅ एंड ऑर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details