पटना: प्रदेश में मारपीट की घटना आम हो गई है. अब अपराधी खुलेआम गोलियां भी चलाने लगे हैं. जिस तरह बदमाशों का हौसला बढ़ा है, लगता नहीं कि उसे कानून का भय है. ताजा मामला बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर का है. यहां बदमाशों ने शुक्रवार को सरेआम कई राउंड गोलियां चलाई. दरअसल स्टेशन पर दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी. इस दौरान खूब लाठी-डंडे भी चलाए गए. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
पटनाः बाढ़ स्टेशन पर गोलीबारी के बाद दहशत, दो गुटों के बीच हुई थी मारपीट
मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पीएमसीएच में चल रहा है इलाज
बताया जा रहा है कि बुढनीचक निवासी सागर कुमार बाजार से सामान खरीद कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में कुछ अपराधियों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. मारपीट की खबर मिलते ही सागर कुमार के लोग वहां पहुंच गए. फिर दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में सागर कुमार को गंभीर चोटें आई है. जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस करेगी कार्रवाई
मारपीट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के इरादे से कई राउंड गोलियां भी चलाई. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. इलाके में दहशत का माहौल था. रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, तबतक उपद्रवी भाग चुके थे. उन्होंने बताया कि अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है. केस दर्ज कराया जाता है तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.