पटनाः बिहार के पटनासिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र (Sultanganj Police Station) में राजकीय अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों में किसी बात को लेकर देर रात झड़प हो गई. जिसके बाद इलाके में जमकर गोलियां चलीं और इस गोलीबारी(Firing At Ambedkar Hostel In Patna) में तीन छात्र घायल हो गए. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में करने की पूरी कोशिश की लेकिन काफी देर तक हंगामा होता रहा.
ये भी पढ़ेंःपटना: छत से पानी गिराने का विरोध करने पर फायरिंग, इलाके में दहशत
दोनों ओर से चले इंट पत्थरःदरअसल रविवार की देर रात किसी बात को लेकर अंबेडकर छात्रावास और सुल्तानगंज इलाके के लोग आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों ओर से इंट पत्थर चलने लगे. उसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग भी की. घटना में अंबेडकर छात्रावास के 3 छात्र इस गोलीबारी में घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची सुल्तानगंज थाना पुलिस ने सबसे पहले दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने का प्रयास किया और उसके बाद मामले की जांच में जुट गई.