बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के अंबेडकर हॉस्टल में गोलीबारी, 3 छात्र और 4 स्थानीय लोग घायल - पटना में फायरिंग

पटना के अंबेडकर छात्रावास और सुल्तानगंज इलाके के लोग आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों ओर से इंट पत्थर चलने लगे और फायरिंग (Firing In Patna) भी हुई. घटना में छात्रावास के 3 छात्र बुरी तरह घायल हो गए. इसे लेकर इलाके में देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

पटना के अंबेडकर हॉस्टल में गोलीबारी में घायल छात्र
पटना के अंबेडकर हॉस्टल में गोलीबारी में घायल छात्र

By

Published : Sep 19, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 12:03 PM IST

पटनाः बिहार के पटनासिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र (Sultanganj Police Station) में राजकीय अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों में किसी बात को लेकर देर रात झड़प हो गई. जिसके बाद इलाके में जमकर गोलियां चलीं और इस गोलीबारी(Firing At Ambedkar Hostel In Patna) में तीन छात्र घायल हो गए. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में करने की पूरी कोशिश की लेकिन काफी देर तक हंगामा होता रहा.

ये भी पढ़ेंःपटना: छत से पानी गिराने का विरोध करने पर फायरिंग, इलाके में दहशत

दोनों ओर से चले इंट पत्थरःदरअसल रविवार की देर रात किसी बात को लेकर अंबेडकर छात्रावास और सुल्तानगंज इलाके के लोग आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों ओर से इंट पत्थर चलने लगे. उसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग भी की. घटना में अंबेडकर छात्रावास के 3 छात्र इस गोलीबारी में घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची सुल्तानगंज थाना पुलिस ने सबसे पहले दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने का प्रयास किया और उसके बाद मामले की जांच में जुट गई.

घायल छात्र पीएमसीएच में भर्तीःइस घटना में घायल छात्रों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. वहीं, एक महिला समेत अन्य तीन स्थानीय घायलों को पटनासिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों के साथ छात्रों की झड़प हुई थी, जिसके बाद लोगों ने हॉस्टल में घुसकर फायरिंग की और दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले. इस पूरे मामले की एसएसपी ने पुष्टि करते हुए बताया है कि जल्द ही दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद मामले में उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

"घटना में शिकार हुई एक महिला और तीन स्थानीय लोगों का इलाज पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में जारी है. अंबेडकर छात्रावास में घायल हुए 3 छात्रों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, इसी को लेकर पत्थरबाजी और गोलीबारी हुई है. उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा"- थाना प्रभारी, सुल्तानगंज

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय गोलीकांड: बिहार पुलिस के पास नहीं है जवाब, कहां छिपे है बाकी दो शूटर?

Last Updated : Sep 19, 2022, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details