पटना:राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के शाखा मैदान के पास फायरिंग (Firing In Patna) की घटना हुई है. प्रेम प्रसंग के चलते दो छात्रों के गुटों के बीच हुए विवाद के बाद एक गुट के द्वारा मछुआ टोली के रहने वाले अविनाश नाम के युवक को गोली मार दी गई. गोली युवक को जाकर लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. देर रात मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में अविनाश को नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां देर रात तक अविनाश का ऑपरेशन जारी रहा.
ये भी पढ़ें-VIDEO: भोजपुर में युवकों ने डांसरों के साथ किया 'तमंचे पर डिस्को', जमकर की फायरिंग
कदमकुआं में फायरिंग:कदमकुआं थाना क्षेत्र के शाखा मैदान के पास मौजूद डॉ विजय मित्तल के क्लिनिक के ठीक सामने सोमवार की देर रात अचानक गोली चली. इलाके के लोग कुछ समझ पाते तबतक शाखा मैदान की दीवार के पास खड़ा अविनाश सड़क पर गिर पड़ा. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी कदमकुआं थाने को दी.
युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती:घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में अविनाश को नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है कि अविनाश के पीठ में लगी गोली उसके सीने में फंस गई है. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. अविनाश के परिजनों की देखरेख और पुलिसिया सुरक्षा के बीच अविनाश का ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा.