पटनाःराजधानी में लॉक डाउन का तीसरा दिन है. सरकारी स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. अग्निशामक की सेवा भी सैनिटाइजेशन में ली जा रही है. तमाम इलाकों को सैनिटाइज करने का जिम्मा जिला प्रशासन ने उठा रखा है.
भाजपा दफ्तर को किया गया सैनिटाइज
एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ है, तो दूसरी तरफ बर्ड फ्लू ने भी प्रशासन की नींद उड़ा दी है. राजधानी पटना में बर्ड फ्लू के 2 मामले प्रकाश में आए हैं. जिसके बाद प्रशासन चौकस हो गई है. तमाम इलाकों को चरणबद्ध तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है और सैनिटाइजेशन में अग्निशामक की सेवा ली जा रही है.