पटनाःराजधानी केकंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित मुकुट श्री सर्विसेज नामक पेट्रोल पंप पर आग लग गई. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि उस वक्त पेट्रोल पंप पर कुछ लोग पेट्रोल भरवा रहे थे कि अचानक पेट्रोल पंप पर बने बैटरी रूम के अंदर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई.
पटनाः पेट्रोल पंप में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू - अग्निशमन विभाग के अधिकारी मनोज कुमार
कंकड़बाग कॉलोनी में मुकुट श्री सर्विसेज नामक पेट्रोल पंप पर आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया
पेट्रोल पंप पर लगी आग
आपको बताते चलें कि पटना के कंकड़बाग स्थित पेट्रोल पंप पर अचानक आग लग गयी. इसी बीच जब पेट्रोल पंप के कर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो बैटरी से आग लगने की बात सामने आई. हालांकि आग इतनी तीव्र नहीं थी. फिर भी फायर बिग्रेड वालों को फोन किया गया और मौके पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
इस पूरे मामले पर बिहार अग्निशमन विभाग के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि बैटरी में शार्ट सर्किट लगने के कारण आग लगी थी और इससे कोई क्षति नहीं हुआ है. इधर पेट्रोल पंप के आसपास के रहने वालों का कहना है कि इस पेट्रोल पंप पर इस प्रकार की दुर्घटनाएं आम हैं. अक्सर यहां पर इस प्रकार का आग लगने की सूचना हर बार मिलती रहती है.