बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने से लगी आग, घर के सारे सामान जलकर हुए राख - कंकड़बाग में लगी आग

रिंकी देवी ने बताया कि 2 दिनों के बाद उनकी जीएनएम की परीक्षा है. इसके सभी कागजात आग में जल गए. साथ ही कपड़े, जेवर व अन्य सामान भी जल गए.

patna
patna

By

Published : Nov 15, 2020, 2:22 PM IST

पटनाः राजधानी में खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के हार्ट हॉस्पिटल के पीछे की है. यहां खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई. इससे घर में रखा सभी सामान और गहने जलकर राख हो गए.

सिलेंडर में लगी आग
घटना के बारे में रिंकी देवी ने बताया कि वह घर में खाना बना रही थी. वह चावल धोने बाथरूम में गई और जब वापस लौटी तो सिलेंडर में आग लगी थी. उन्होंने बताया कि काफी कोशिश के बावजूद आग नहीं बुझी और इस क्रम में उनके हाथ भी जल गए.

सिलेंडर लीक होने से लगी आग

जल गए सारे सामान
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची. दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद घर में लगे आग पर काबू पाया. रिंकी देवी ने बताया कि 2 दिनों के बाद उनकी जीएनएम की परीक्षा है. इसके सभी कागजात आग में जल गए. साथ ही कपड़े, जेवर व अन्य सामान भी जल गए. फिलहाल स्थानीय वार्ड काउंसलर ने पहल करते हुए रिंकी की 5 हजार रूपये की आर्थिक मदद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details