पटना: जिले के पथरहट गांव में बीती रात खलिहान में आग लगने से सैकड़ों बीघा धान की फसल जलकर राख हो गई. अगलगी की घटना के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच हुआ है. अगलगी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
बता दें कि घटना के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. जहां फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.