बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, गोदाम में होता था असामाजिक तत्वों का जमावड़ा - चिंगारी ने पूरे गोदाम लगी आग

कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर स्थित कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी. स्थानीय का कहा है कि कबाड़ की गोदाम में मादक पदार्थो का सेवन खूब चलता है. जिसके कारण एक चिंगारी ने पूरे गोदाम को खाक कर दिया.

fire in junk warehouse in patna
fire in junk warehouse in patna

By

Published : Nov 24, 2020, 3:34 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:49 PM IST

पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर स्थित कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी. आगजनी की जद में आए आसपास के कई दुकान में भी लाखों का नुकसान हुआ. इस आगजनी से इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.

स्थानीय लोगों की माने तो कबाड़ की गोदाम में मादक पदार्थो का सेवन खूब चलता है. जिसके कारण एक चिंगारी ने पूरे गोदाम को खाक कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कबाड़ गोदाम में लगी आग

कबाड़ गोदाम में लगी आग
दरअसल पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर स्थित सरस्वती के नजदीक मौजूद कबाड़ी की गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कबाड़ की गोदाम में रखे हुए कबाड़ के सामानों को अपनी जद में ले लिया. जिससे गोदाम में रखे सारे कबाड़ के सामान जलकर राख हो गए. वहीं इस आगजनी ने कबाड़ी की गोदाम के आसपास स्थित कई दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया.

हालांकि, आसपास स्थित दुकानों को जलने से पहले मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने पहुंचकर धधकती आग पर काबू कर लिया. वरना घनी आबादी वाले इस इलाके में एक बड़ी दुर्घटना होने की भी संभावनाएं जताई जा रही थी.

गोदाम में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
वहीं, कबाड़ की गोदाम में लगी आग से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस कबाड़ के गोदाम में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इस गोदाम में बैठकर कुछ असामाजिक तत्व बराबर गंजे और शराब का सेवन करते हैं. स्थानीय लोगों की माने आगजनी की घटना का मुख्य कारण भी यही रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details