पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के स्नेहीटोला स्थित एक किराना दुकान में शुक्रवार की रात आग लगने से लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गए. वहीं, इस अगलगी का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. जब तक लोग आग पर काबू पाते दुकान में रखी नगदी और एक बाइक के साथ दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़ें: पटना के एक गोदाम में लगी आग, मौके पार तीन दमकल पहुंची
शॉट-सर्किट से लगी आग
दरअसल, दुकानदार मनीष कुमार शुक्रवार रात दुकान बंद कर अपने घर चला गया. इसी दौरान शॉट सर्किट होने के चलते दुकान में आग लग गयी. आग की लपटों ने पलक झपकते ही पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक स्थानीय आग पर काबू पाते तब तक दुकान धू-धू कर जलने लगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार मनीष और नौबतपुर थाने को दी.