पटना: बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा एनएच-30 स्तिथ हुंडई शोरूम के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी तरह कार को चपेट में ले लिया और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें-बिजली का टावर लगाने वाली कंपनी की पोकलेन मशीन और जेनरेटर में अपराधियों ने लगाई आग
कार में लगी आग
वहीं, इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर यूनिट को दी. सूचना पाकर फायर यूनिट की एक छोटी गाड़ी और एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि कार में लगी आग देखते ही देखते आस-पास के झाड़ी में भी लग गई. जिसकी वजह से उस पर काबू पाने में घंटों समय लग गया. लेकिन बड़ी घटना होने से बच गई. वहीं, इस मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.