पटना:राजधानी पटना में एक मकान के छत पर बने टावर में अचानक भीषण आग लग गई. मामला जिले के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर-1 का है. यहां मकान के छप पर बने टावर में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें -आग की चपेट में आने से कई दुकानें जलकर खाक, 30 लाख की संपत्ति का नुकसान
बताया जा रहा है कि बुधवार को कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर-1 में शंकर साह के मकान के ऊपरी तले पर स्थित रिलायंस के टावर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. सबसे पहले टावर से धुआं निकलना शुरू हुआ तो लोगों ने मकान मालिक और स्थानीय थाने के साथ-साथ दमकल विभाग को सूचित किया.