बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना मसौढ़ी में आग लगने से खलिहान में रखे फसल नष्ट, 5 लाख का नुकसान - Paddy Crop Caught Fire in masaurhi

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में खलिहान में रखे हुए धान के फसल में आग लग (Paddy Crop Caught Fire in masaurhi) गयी. जिसमें करीब पांच लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

fire in field of padday
खलिहान में रखे हुए धान के फसल में आग

By

Published : Mar 28, 2022, 10:47 AM IST

पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव (Masaurhi police station) में आग लग गयी. यहां पर खलिहान में रखे हुए धान में आग लग गयी. इस आग की वजह से करीब पांच लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. मामले को लेकर पीड़ित किसान हिमांशु राज ने लिखित आवेदन दिया है. उस आवेदन में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खलिहान में रखे धान में आग लगाने की शिकायत दर्ज की गयी है. वहीं इस अगलगी में 20 हजार धान का पुंज, नेवारी मिलाकर 5 लाख रुपये की क्षति हुई है.

यह भी पढे़- पटना: खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान

किसानों के अनुसार उनके मेहनत से उपजाये हुए अनाज बर्बाद हो गये हैं. पीड़ित हिमांशु राज ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा यह वारदात किया गया है. खलिहान में रखे हुए धान के पुंज में आग लगा दी गयी. मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि पानी की बौछारें भी आग को रोक नहीं पाई. सारे जलकर राख हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

इस अगलगी में बीस हजार नेवारी, धान जलकर राख हो गए हैं. पीड़ित हिमांशु राज ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा हमारे खलिहान में रखे धान में आग लगायी गयी है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं. आग बुझाने में जुटी है. पुलिस भी इस अगलगी की जांच में जुट गई है.

यह भी पढे़-सासाराम और बक्सर में खेतों में लगी आग, सैकड़ों बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें-ETVBHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details