पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव (Masaurhi police station) में आग लग गयी. यहां पर खलिहान में रखे हुए धान में आग लग गयी. इस आग की वजह से करीब पांच लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. मामले को लेकर पीड़ित किसान हिमांशु राज ने लिखित आवेदन दिया है. उस आवेदन में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खलिहान में रखे धान में आग लगाने की शिकायत दर्ज की गयी है. वहीं इस अगलगी में 20 हजार धान का पुंज, नेवारी मिलाकर 5 लाख रुपये की क्षति हुई है.
यह भी पढे़- पटना: खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान
किसानों के अनुसार उनके मेहनत से उपजाये हुए अनाज बर्बाद हो गये हैं. पीड़ित हिमांशु राज ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा यह वारदात किया गया है. खलिहान में रखे हुए धान के पुंज में आग लगा दी गयी. मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि पानी की बौछारें भी आग को रोक नहीं पाई. सारे जलकर राख हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.