पटना:राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्टेशन के पास चार झुग्गी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग में चार झोपड़ियां धू-धूकर जल गईं. अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटना में लाखों रुपये के नुकसान होने का आंकलन किया गया.
पाटलिपुत्रा में चार झोपड़ी जलकर राख:घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान मोहम्मद महताब के झोपड़ी में आग लग गई. आग देखते ही देखते पास के तीन झोपड़ियों में फैल गई. इस अगलगी के दौरान कोई बड़े बुजुर्ग मौजूद नहीं थे. सभी काम करने निकल गए थे. आग की लपटें तेज होता देख वहा मौजूद बच्चे पास के नहर से पानी निकाल आग बुझाने के कोशिश में लग गए. सूचना पाकर पाटलिपुत्र स्टेशन जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन को इस बाबत सूचना दी.
आग पर पाया गया काबूःअग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचती तबतक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया था. इस आगलगी में मोहम्मद इबरार, मोहम्मद कबीर, मोहम्मद अब्बास और मोहम्मद महताब की झोपड़ियां जलकर खाक हो गई.अगलगी चार से पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. पश्चिमी दीघा रुपशपुर के लोगों ने बताया कि अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है. सभी पीड़ितों का रो रो कर बुरा हाल है.