बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Patna: पाटलिपुत्रा में झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, चार घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

पाटलिपुत्रा रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस अगलगी में चार घर जलकर राख हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर.

पाटलिपुत्रा में झुग्गी झोपड़ी में लगी आग
पाटलिपुत्रा में झुग्गी झोपड़ी में लगी आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 5:56 PM IST

पाटलिपुत्रा में झुग्गी झोपड़ी में लगी आग

पटना:राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्टेशन के पास चार झुग्गी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग में चार झोपड़ियां धू-धूकर जल गईं. अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटना में लाखों रुपये के नुकसान होने का आंकलन किया गया.

पाटलिपुत्रा में चार झोपड़ी जलकर राख:घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान मोहम्मद महताब के झोपड़ी में आग लग गई. आग देखते ही देखते पास के तीन झोपड़ियों में फैल गई. इस अगलगी के दौरान कोई बड़े बुजुर्ग मौजूद नहीं थे. सभी काम करने निकल गए थे. आग की लपटें तेज होता देख वहा मौजूद बच्चे पास के नहर से पानी निकाल आग बुझाने के कोशिश में लग गए. सूचना पाकर पाटलिपुत्र स्टेशन जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन को इस बाबत सूचना दी.

आग पर पाया गया काबूःअग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचती तबतक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया था. इस आगलगी में मोहम्मद इबरार, मोहम्मद कबीर, मोहम्मद अब्बास और मोहम्मद महताब की झोपड़ियां जलकर खाक हो गई.अगलगी चार से पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. पश्चिमी दीघा रुपशपुर के लोगों ने बताया कि अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है. सभी पीड़ितों का रो रो कर बुरा हाल है.

"मेरी बेटी की शादी छठ पूजा के बाद होने वाली है. जिसकी शादी में तिलक के लिए रखा हुआ तीन लाख रुपए नगद, पीतल का बर्तन व कपड़ा भी जलकर राख हो गया. कुछ भी नहीं बचा. अब कैसे मेरी बच्ची की शादी को पाएगी."-आमना खातून,पीड़िता

ये भी पढ़ें

Fire In Patna: पटना की झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान

पटना की मस्जिद गली में लगी भीषण आग, 25 लाख का हुआ नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details