पटना: गर्मी के कारण पूरे बिहार में अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है. इन घटनाओं में बचाव के लिए बिहार का अग्निशमन विभाग पूरी मुस्तैदी से तत्पर रहता है. राजधानी पटना के छज्जुबाग में अग्निशमन मुख्यालय स्थित है. सुरक्षा इंतजामों की जानकारी मांगने पर विभाग में मौजूद अग्निशमन डीआईजी पंकज सिन्हा ने बताया कि विभाग पूरे बिहार में तत्परता से काम कर रहा है. शहरी इलाकों में तो तत्काल मदद पहुंच जाती है लेकिन ग्रामीण इलाकों में समस्या होती है.
बिहार में अग्निशमन विभाग की स्थिति और कमियां?
इस सवाल के जवाब में डीआईजी ने बताया कि पूरे बिहार में 107 अग्निशमन केंद्र हैं. अन्य 11 अग्निशमन केंद्रों की मंजूरी मिल गई है. वहीं, पूरे बिहार के अग्निशमन केंद्रों में मौजूद बड़े वाटर टैंको की संख्या 230 है. छोटे वाटर टैंको की संख्या 478 है. वहीं, फोम टेंडर की संख्या पूरे बिहार में 7 है और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की संख्या कुल 2 है.
ग्रामीण इलाकों में होती है समस्या
हाल के दिनों में विभाग ने नए संसाधन की खरीद भी की है. जिसमें मिस्ड टेक्नोलॉजी की गाड़ियां हैं. यह गाड़ियां दूरस्थ रास्तों में या पतले रास्तों में भी घुसकर आग बुझाने में सक्षम हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद रिस्पांड टाइम पर बोलते हुए डीआईजी फायर पंकज ने बताया कि पटना शहर में रिस्पांड टाइम ठीक है. वहीं ग्रामीण इलाकों में सड़क पक्की न होने के कारण थोड़ी कठिनाई होने की भी बात बताई.