बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: पूर्व मुखिया हत्याकांड में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, मृतक नरेश सिंह की जगह मदन सिंह थे निशाने पर - former Mukhiya Murder Case in Patna

राजधानी पटना के पुनपुन में पूर्व मुखिया नरेश सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को आरोपी बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व मुखिया के बदले एक अन्य बुजुर्ग मदन सिंह अपराधियों के निशाने पर थे लेकिन गोली नरेश को लग गई. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 1:41 PM IST

पटना: राजधानी पटना के पुनपुन थाना स्थितकेवड़ा गांव में पूर्व मुखिया नरेश सिंह की हत्या (FIR Lodged Against Murderer Of former Mukhiya) में कार्रवाई तेज कर दी गई है. पुनपुन थाना अंतर्गत केवड़ा गांव में एक जमीन विवाद का फैसला करने के दौरान पूर्व मुखिया को घर के आगे ही गोली मार दी गई थी. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूर्व मुखिया अपने घर के बाहर बैठकर किसी जमीन विवाद में पंचायती कर रहे थे, तभी अपराधियों ने उनको गोलियों से भून दिया. इस गोलीबारी में पुनपुन थाना के बाउक निवासी 60 वर्षीय वृद्ध मदन सिंह भी बुरी तरह से जख्मी हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में हॉस्पीटल में भर्ती कराया. जहां पूर्व मुखिया नरेश सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी मदन सिंह का उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-Murder In Patna: पटना में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, पहले से चल रहा था जमीन विवाद

जमीन विवाद में गोलीबारी: परिजनों की मानें तो अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर गोलीबारी करने के बाद वहां से भाग निकले. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्य और पुनपुन पुलिस ने परिजनों द्वारा बताये गये बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की. जबकि वहां से एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. तब जाकर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के लेकर मौके पर पहुंची और अपने स्तर से जांच के लिये कई जगह लगे खून के धब्बे समेत अन्य चीजों का नमूना एकत्र करने के बाद उसे साथ लेकर गई.

आरोपियों पर मामला हुआ दर्ज: इधर पूर्व मुखिया का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को बुधवार की शाम उनके घर केवड़ा पहुंचा दिया गया. वहीं अस्पताल में भर्ती जख्मी मदन सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर लिया जिसमें केवड़ा गांव के पंकज कुमार, पिपरा थाना के पारथू निवासी सुबोध सिंह, पंकज कुमार के बहनोई पारथू निवासी टिल्लु कुमार सिंह और उसके पुत्र विक्की कुमार को भी नामजद बनाया गया. यह पूरा मामला जमीन विवाद को लेकर उतपन्न हुआ है.

मदन सिंह की हत्या करने की थी कोशिश: ग्रामीणों की मानें तब अपराधी सिर्फ मदन सिंह को मारने के लिए हथियार लेकर साथ आए थे. क्योंकि पंकज सिंह का मदन सिंह से पहले ही जमीन के लिए विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस के अनुसंधान और अपराधियों के पकड़ में आने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा. पुनपुन थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 'पंकज समेत चार लोगों को आरोपित बनाया गया है. यह पूरा मामला जमीन विवाद के लिए हुई है. हालांकि पूरे मामले में तफ्तीश में पटना पुलिस जांच में जुट गई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details