पटनाःराजधानी पटना के खनन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोड बालू के ट्रक पर फाइन करना महंगा पड़ गया है. दरअसल बुधवार को पटना के सगुना मोड़ पर अभियान चला रहे खनन विभाग के अधिकारियों ने कई ओवरलोड बालू से भरे ट्रक को जब्त किया और उसे दानापुर थाने में लगवा दिया. इसके बाद दर्जनों असामाजिक तत्व खनन विभाग (Sand Mafia In Patna) पहुंचे और फाइन कम करने की मांग करने लगे. साथ ही खनन विभाग में रखें फाइन के कागजात को भी फाड़ दिया. जब अधिकारियों ने उनकी बात मानने से इनकार किया तो मौके पर मौजूद संतोष कुमार नाम के एक युवक ने खुद को दानापुर के आरजेडी एमएलए रीतलाल यादव का भाई बताकर अधिकारियों और कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी.
पढ़ें:-अवैध बालू के लिए कट रहा था डबल चालान, खनन विभाग ने पुलिस की मदद से धंधेबाज को किया गिरफ्तार
हंगामा की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. खनन कार्यालय के कर्मियों ने कोतवाली थाने में संतोष कुमार सहित अन्य लोगों पर लिखित में आवेदन दिया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
"बुधवार को खनन विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के दौरान पकड़े गए ट्रक पर फाइन किया गया था और अभियान खत्म होने के बाद विभाग कार्यालय में चार पहिया वाहन से पहुंचे दर्जनों लोगों ने खनन विभाग में मौजूद खनन निरीक्षक राजेंद्र के साथ यहां मौजूद अधिकारियों को उनके ट्रक पर किए गए फाइन को कम करने का दबाव बनाया. जब खनन विभाग कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने इन असामाजिक तत्वों की बात मानने से इनकार किया तो मौके पर मौजूद संतोष कुमार नाम के युवक ने खुद को रीतलाल का भाई बताकर जबरन की रकम 1 लाख 72 हजार रुपय से बढ़ाकर 4 लाख रु करने की बात कह खनन विभाग के अधिकारियों से 8 लाख रुपय बतौर रंगदारी वसूलने की धमकी दी और इसके साथ ही खनन विभाग कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी है."-अरुण कुमार, खनन निरीक्षक पदाधिकारी
"काटे गए फाइन के एवज में संतोष कुमार ने जान से मारने की धमकी देने के साथ टेबल पर रखे फाइन के पेपर को भी फाड़ने का काम किया. हालांकि इस दौरान खनन विभाग के कर्मचारियों ने इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाने को दी. पुलिस के खनन विभाग कार्यालय पहुंचने से पहले ही दानापुर विधायक रीतलाल का आदमी बताकर धमकी देने वाले लोग भाग निकले. पूरे मामले की लिखित एफआईआर पटना के कोतवाली थाने में दर्ज करवा दी गई है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है."-राजेंद्र कुमार , खनन इंस्पेक्टर
पढ़ें:-मोहनिया में खनन विभाग का कर्मचारी एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार