बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बीआरसी के मिलिट्री हॉस्पिटल के डॉक्टर कर्नल पर FIR दर्ज

राजधानी पटना में आर्मी अस्पताल के लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ सुदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. इन्होंने एक 5 वर्षीय बच्चे को गाड़ी से धक्का मार दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

fir against doctor colonel of military hospital
सैन्य अस्पताल के डॉक्टर कर्नल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By

Published : Aug 7, 2020, 9:29 AM IST

पटना:जिले के दानापुर आर्मी अस्पताल के लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ सुदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. यह मामला दानापुर थाना में संजय नट ने दर्ज कराया है. संजय नट का 5 वर्षीय भतीजा अमरजीत सड़क हादसे में जख्मी हो गया था. इस मामले को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इस मामले में डॉ कर्नल ने अपने साथियों के साथ संजय नट के साथ मारपीट की थी.


डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
खरंजारोड निवासी संजय नट ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. इसमें बताया है कि बीते बुधवार की शाम करीब 6 बजे उनका 5 वर्षीय भतीजा अमरजीत सड़क किनारे जा रहा था. दानापुर आर्मी अस्पताल में कार्यरत लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ सुदीप ने अपने चार चक्का गाड़ी से धक्का मार दिया. इसमें उनका भतीजा अमरजीत कुमार जख्मी हो गया. वहीं बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

सैन्य अस्पताल के डॉक्टर कर्नल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दूसरे दिन कर्नल सुदीप कुमार अपने छह साथियों के साथ संजय नट के घर गए और 1500 रुपये की मांग करने लगे. उन्होंने कहा कि जो इलाज के लिया 1500 रुपया लिया है, उसे लौटाओ नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. इसके साथ सभी ने मिलकर आर्मी कैंप में ले जाकर दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. जब पुलिस बुलाने की बात कही तो छोड़ दिया.


जांच में जुटी पुलिस
संजय नट ने दानापुर थाने में एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details