बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC के सदस्य राम किशोर सिंह के खिलाफ निगरानी विभाग ने दर्ज किया FIR - बीपीएससी के सदस्य राम किशोर सिंह

बीपीएससी के सदस्य राम किशोर सिंह और उनके सहयोगी पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने साक्षात्कार में ज्यादा अंक देने के एवज में 25 लाख रुपए मांगने का आरोप है.

बिहार लोक सेवा आयोग

By

Published : Sep 17, 2019, 12:05 PM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य राम किशोर सिंह के खिलाफ निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है. राम किशोर सिंह और उनके सहयोगियों पर नौकरी देने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे. जिसकी जांच निगरानी विभाग पिछले कुछ महीनों से कर रही थी.

25 लाख रुपए मांगने का आरोप
बीपीएससी के सदस्य राम किशोर सिंह और उनके सहयोगी पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने साक्षात्कार में ज्यादा अंक देने के एवज में 25 लाख रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है. निगरानी विभाग ने एफआइआर दर्ज कर कॉपी अदालत को भेज दी है. आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने सबसे पहले यह खबर प्रकाशित की थी कि राम किशोर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इसके साथ ही उनके वॉइस सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया था.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कार्यालय

जांच के लिए वॉइस सैंपल को भेजा गया था बाहर
गौरतलब है कि बीपीएससी के सदस्य सह पूर्व एमएलसी राम किशोर सिंह पर पैसे मांगने के आरोप लगे थे. इस बाबत निगरानी विभाग को वॉइस रिकॉर्डिंग मिले थे. जिसके बाद जांच के लिए सैंपल को बाहर भेजा गया था और जांच में यह आरोप सही पाया गया था. उसके बाद निगरानी विभाग ने राम किशोर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details