बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: महिला थाना प्रभारी फोन पर सुलझा रही हैं पति-पत्नी की लड़ाई - fights are being resolved on phone

मामलों में सबसे ज्यादा संख्या वैसे शिकायतों की है जो परिवारिक कलह से जुड़े हुए है. जिसमें पति-पत्नी के झगड़े के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Apr 18, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 2:02 PM IST

पटना:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भारत भर में 3 मई तक लॉक डाउन लगा दिया गया है. वहीं, लॉक डाउन से महिला थाना में दहेज और महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले कम आ रहे हैं. लेकिन इन दिनों पटना के गर्दनीबाग स्थित महिला थाने में बेवजह पति पत्नी के झगड़े के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर महिला थाना प्रभारी इन सभी मामलों को फोन के माध्यम से ही सुलझा रही हैं.

महिला थाना प्रभारी

महिला थाना प्रभारी ने क्या कहा
पटना महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल बताती हैं कि लॉक डाउन से पहले महिला थाने में महिला उत्पीड़न और दहेज से जुड़े हुए 10 मामले आ ही जाते थे पर लॉकडाउन के दौरान वैसे मामले में कमी आई है. लेकिन इन दिनों एक-दो मामले महिला प्रताड़ना और दहेज से जुड़े हुए आ रहे हैं. मामलों में सबसे ज्यादा संख्या वैसे शिकायतों की है जो परिवारिक कलह से जुड़े हुए है. जिसमें पति-पत्नी के झगड़े के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, और इसको लेकर महिलाएं महिला थाना प्रभारी को फोन के माध्यम से शिकायतें दर्ज करवा रही है. वहीं, थाना प्रभारी आरती जयसवाल फोन पर ही मामले को सुलझा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

महिला थाना प्रभारी की अपील
पटना के लोगों से अपील किया है कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें और खास करके घरों में रहने वाले महिला और पुरुष अन्य दूसरे कामों में अपना ध्यान बनाकर परिवारिक कलहो से दूर रहे है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details