पटना:आलमगंज थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त मंदिर में नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया था. जो अचानक रणक्षेत्र में बदल गया. शिविर में अचानक मारपीट से वहां मौजूद मरीज और डॉक्टरों में कड़कंप मच गया. लोग वहां से भागने लगे. यह शिविर राज्यसभा संसद आर के सिन्हा ने लगवाया था. मारपीट के समय वो भी मौजूद थे. लेकिन माहौल बिगड़ता देख सांसद वहां से निकल गए.
राज्यसभा सांसद RK सिन्हा के स्वास्थ्य शिविर में मारपीट, सांसद की मौजूदगी में मरीज को पीटा - चित्रगुप्त मंदिर पटना
मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त मंदिर का है. जहां मुफ्त जांच शिविर लगाया गया था. मंदिर कमेटी के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने एक मरीज के साथ मारपीट की.
patna
मरीज के साथ मार-पीट
बताया जा रहा है कि प्रशांत सिन्हा नाम का मरीज वहां अपनी आंख जांच करवाने पहुंचा था. किसी बात को लेकर मंदिर कमिटी के लोग से उनका कहा-सुनी हो गई. जिसके बाद मंदिर कमिटी लोग उनके साथ मार-पीट करने लगे. जिससे वहां भगदड़ मच गया. फिर निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच-बचाव के बाद माहौल शांत हुआ. इधर, संसद आर के सिन्हा के जाने के बाद शिविर रद्द कर दिया गया.
ये हैं घटना के मुख्य बिंदुः
- आलमगंज थाना क्षेत्र का मामला
- चित्रगुप्त मंदिर में लगा था निशुल्क जांच शिविर
- जांच शिविर में मारपीट
- जांच कराने आए बुजुर्ग को पीटा
- मंदिर कमिटी के लोगों ने पीटा
- रणक्षेत्र में बदल गया जांच शिविर
- मौके पर अफरा-तफरी का माहौल
- राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने लगवाया था निशुल्क जांच शिविर
- घटना के वक्त सांसद भी थे मौजूद
Last Updated : Jan 17, 2020, 8:51 PM IST