पटना:नौबतपुर थाना क्षेत्र के अजवां मठियापर गांव में बकरी चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस घटना में 8 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. इसकी वजह से गांव में भगदड़ का माहौल बन गया. इस दौरान दोनों पक्षों से दो महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
"थाना क्षेत्र के अंजवा गांव में बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे मारपीट की घटना की जानकारी हुई है। हालांकि सभी घायलों को अस्पताल लाया गया बेहतर इलाज के लिए सभी को रेफर कर दिया गया है और घायलों के फर्दब्यान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है"- सम्राट दीपक, नौबतपुर थानाध्यक्ष