बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत - दो पक्षों में मारपीट

घटना के बारे में नौबतपुर थानाध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया कि दोनों पक्षों में काफी दिनों से जमीन विवाद चला आ रहा था. इसी क्रम में विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दुसरे युवक पर घारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पटना
पटना

By

Published : Apr 14, 2020, 5:34 PM IST

पटना: राजधानी से सटे नौबतपुर के गोपालपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया. जहां एम्स में भर्ती युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

जमीन बंटवारे के समय हुआ विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में जमीन के बटवारे को लेकर अमरनाथ कुमार कुमार और रविशंकर कुमार में विवाद हुआ. जहां अमरनाथ कुमार ने दूसरे पक्ष के रविशंकर पर धारदार हथियार से हमला किया. घटना में रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में पास के रेफरल अस्पताल भर्ती करवया. जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना एम्स रेफर कर दिया. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस ने आरोपी अमरनाथ की पत्नी और बच्चे को हिरासात में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बारे में नौबतपुर थानाध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. दोनों पक्षों में काफी दिनों से जमीन विवाद चला आ रहा था. इसी क्रम में विवाद इतना बढ़ गया कि अमरनाथ नामक युवक ने रविशंकर नामक युवक पर घारदार हथियार से हमला बोल दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details