पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच कांटे की टक्कर है. इसी कड़ी में दानापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच घमासान होने वाली है. यहां से बीजेपी ने 4 बार विजेता रह चुकी आशा सिन्हा को टिकट दिया है तो वहीं, आरजेडी ने दो बार से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रीतलाल यादव को टिकट दिया है.
बुधवार को दोनों ही उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, अपने-अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जुलूस भी निकाला. हालांकि भीड़ ज्यादा देखकर जब पुलिस ने समर्थकों को रोक दिया तो रीतलाल यादव ने अपने समर्थकों को भी पहचानने से इनकार कर दिया.
इस बार लालू प्रसाद यादव ने मुझे आशीर्वाद देकर भेजा है कि क्षेत्र की जनता का सेवा करो. दानापुर के देहरा इलाकों के लिए पुल का निर्माण करवाओ और वहां के लोगों के लिए जलजमाव की समस्या को दूर करो. -रीतलाल यादव, एमएलसी
क्षेत्र की जनता की सम्यस्याओं के बारे में मुझे जानकारी है. मैंने यहां के विकास के लिए अपने घोषणा पत्र में भी बताया है. हम क्षेत्र की जनता के लिए विकास काम करेंगे. वहीं, इस बार चिड़ियाघर से लेकर दानापुर तक पक्की नाली उड़ाही के साथ नए नाले के निर्माण से दानापुर के लोगों को जलजमाव की समस्या से मुक्ती मिलेगी.-आशा सिन्हा, विधायक बीजेपी
3 चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.