पटना:बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का सफल बनाने के लिए पटना के सड़कों पर 50 चेक पोस्ट लगाया गया हैं. वहीं, बेली रोड पर पटना पुलिस ने वाहनों को रोककर लोगों को घर से निकलने की वजह पूछ रही है. साथ ही बाहर ना निकलने की अपील भी कर रही है.
यह भी पढ़ें:पटना की सड़कों पर दिखने लगा Lockdown का असर, पुलिस सख्ती से कर रही पूछताछ
बिहार में लॉकडाउन
दरअसल, बिहार समेत पूरे भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. आए दिन पटना में मौतें भी हो रही है. जिसे लेकर सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है.
पटना के सड़कों पर लगा 50 चेक पोस्ट
लॉकडाउन के चौथे दिन पटना पुलिस हर चौराहे पर मुस्तैद दिखे. पटना में 50 चेकपोस्ट लगाया गया हैं. जहां पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं बेली रोड पर चेक पोस्ट पर पुलिस बल वाहनों को रोककर लोगों से पूछताछ कर रही है.
प्रशासन की अपील
वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक काम पड़ने पर घर से बाहर निकलें. साथ ही कोरोन गाइडलाइन को लेकर लोगों को जागरुक भी किया. लोग लॉकडाउन का पालन करें ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ जा सके.