पटना: बिहार की पांच सीटों हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में वोटिंग खत्म हो गई है. देश भर में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ. वहीं, बिहार में सभी लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई. शाम 6 बजे तक बिहार की पांच सीटों पर कुल 58 फीसदी वोटिंग हुई.
- 6 बजे तक 58 फीसदी वोटिंग
- 5 बजे तक सारण में 51 प्रतिशत मतदान.
- 4 बजे तक सारण में कुल 47 प्रतिशत मतदान पूरा.
- सारण में 3 बजे तक कुल 46 प्रतिशत मतदान हुआ.
- 2 बजे तक सारण में कुल 44 प्रतिशत मतदान पूरा.
- स्थानीय मतदाताओं के बीच विवाद. गाड़ियों को किया गया क्षतिग्रस्त.
- बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए चंद्रिका राय के समर्थकों ने किया हंगामा.
- सारण लोकसभा सीट के अतंर्गत बूथ संख्या 259 और 260 पर अवैध रूप से वोटिंग का आरोप.
- सारण में 1 बजे तक 36 प्रतिशत मतदान हुआ.
- 12 बजे तक सारण में कुल 29 प्रतिशत वोटिंग.
- महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रिका राय ने परिवार समेत किया वोट.
- एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने परिवार समेत किया वोट.
- सारण में 11 बजे तक कुल 21 प्रतिशत मतदान हुआ.
- पुलिस ने ईवीएम तोड़ने वाले युवक को हिरासत में लिया पूछताछ जारी.
- सारण के सोनपुर में ईवीएम तोड़ी गई. वोट करने आए युवक ने गुस्से में तोड़ी ईवीएम. बूथ नंबर 131 का मामला.
- 10 बजे तक सारण में कुल 17 प्रतिशत मतदान.
- सारण में 9 बजे तक सबसे ज्यादा 13 प्रतिशत मतदान.
- 8 बजे तक सारण में 4.2 प्रतिशत मतदान
- सारण में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
- कुल 12 उम्मीदवारों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
- कुल मतदाता- 16 लाख 61 हजार 922
- कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 91 हजार 660
- कुल महिला मतदाता- 7 लाख 70 हजार 235
- थर्ड जेंडर- 27
- कुल मतदान केंद्र- 1 हजार 711
- यहा सीधी लड़ाई एनडीए उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी और महागठबंधन उम्मीदवार चंद्रिका राय के बीच है.
हाजीपुर लोकसभा सीट
- शाम पांच बजे तक हाजीर में 52 प्रतिशत वोटिंग.
- हाजीपुर में 4 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान पूरा.
- 3 बजे तक यहां कुल 43.6 प्रतिशत वोटिंग हुई.
- हाजीपुर में 2 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान पूरा.
- 1 बजे तक 30 प्रतिशत वोटिंग हुई.
- नित्यानंद राय ने अपने गांव कर्णपुरा से किया मतदान.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने किया मतदान.
- हाजीपुर में 12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान.
- 11 बजे तक हाजीपुर में 21 प्रतिशत मतदान हुआ.
- हाजीपुर में 10 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान.
- 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान.
- 8 बजे तक 4 प्रतिशत मतदान हुआ.
- बूथ संख्या 94 में ईवीएम में आई खराबी. मतदाता परेशान.
- 11 उम्मीदवारों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
- कुल मतदाता- 18 लाख 18 हजार 209
- कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 78 हजार 961
- कुल महिला मतदाता- 8 लाख 39 हजार 189
- थर्ड जेंडर- 59
- कुल मतदान केंद्र- 1 हजार 827
- यहां पर एनडीए प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस और महागठबंधन प्रत्याशी शिव चंद्र राम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र
- सीतामढ़ी में पांच बजे तक 53.40 प्रतिशत वोट पड़े.
- 4 बजे तक सीतामढ़ी में 47 प्रतिशत मतदान हुआ.
- सीतामढ़ी में 3 बजे तक 44.6 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
- 2 बजे तक सीतामढ़ी में 42.50 प्रतिशत मतदान हुआ.
- सीतामढ़ी में 1 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान पूरा.
- 12 बजे तक सीतामढ़ी में 25 प्रतिशत मतदान हुआ.
- सीतामढ़ी में 11 बजे तक कुल 21 प्रतिशत मतदान हुआ.
- 10 बजे तक सीतामढ़ी में 15 प्रतिशत मतदान.
- सीतामढ़ी में 9 बजे तक 7.2 प्रतिशत मतदान हुआ.
- 8 बजे तक सीतामढ़ी में 5 प्रतिशत मतदान हुआ.
- 20 उम्मीदवारों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
- कुल मतदाता- 17 लाख 50 हजार 771
- कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 27 हजार 85
- कुल महिला मतदाता- 8 लाख 23 हजार 630
- थर्ड जेंडर- 56
- कुल मतदान केंद्र- 1 हजार 776
- एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर सुनील कुमार पिंटू और महागठबंधन प्रत्याशी अर्जुन राय आमने-सामने हैं.