पटना:राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद जोर-शोर से कई सालों से चल रही है. बिहार सरकार और नगर विकास विभाग का दावा हैं कि पटना में इस वर्ष जलजमाव नहीं होगा. लेकिन पटना में इन दिनों रुक-रुक कर वर्षा हो रही है. जिससे पटना के सभी इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस बीच जब ईटीवी भारत ने पटना के बाईपास मोहल्ले का जायजा लिया, तो पता चला यहां की स्थिति बद से बदतर है.
कुछ ही घंटों की बारिश में पटना बाईपास के सभी इलाके हुए जलमग्न - patna bypass
बिहार सरकार और नगर विकास विभाग का दावा है कि पटना में इस वर्ष जलजमाव नहीं होगा. लेकिन पटना में इन दिनों रुक-रुक कर वर्षा हो रही है. जिससे पटना के सभी इलाके जलमग्न हो गए हैं.
जल की निकासी नहीं
स्थानीय लोगों ने कहा कि पटना में जब भी बारिश होती है. यहां के सभी इलाके जलमग्न हो जाते हैं. खासकर रामकृष्णा नगर और 70 फीट के इलाकों में पानी भर जाता है. इसका कारण यह है कि उचित जल की निकासी नहीं है. इन इलाकों में सड़कों पर काफी गड्ढे हैं. जिस वजह से लोगों को और अधिक परेशानी होती है. नाले सभी जाम है और इनकी सफाई नहीं हुई है. इसलिए बारिश के बाद पानी निकले, तो निकले कहां.
फिर से डूब जाएगा पटना
स्थानीय लोगों ने कहा कि यही कारण है कि कुछ ही घंटों की बारिश के बाद पटना बाईपास के सभी मोहल्ले जलमग्न हो जाते हैं. अगर 1 से 2 दिन लगातार बारिश हो तो यहां पर नाव चलाने की नौबत आ जाएगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार कंप्लेंट किया गया है. सभी लोगों से चंदा भी लिया गया, लेकिन आज तक ना नाला बना और ना ही सड़क. सड़क पर गड्ढे अधिक होने के कारण कई बार लोग गिर भी जाते हैं. लोगों ने बताया कि अगर 1 से 2 दिन बारिश हो गई, तो पिछले साल की ही तरह पटना फिर से डूब जाएगा.