बिहार

bihar

ETV Bharat / state

त्योहार के सीजन में नई दिल्ली से गया के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यहां देखें डिटेल - etv bihar news

दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गया से नई दिल्ली (Gaya to New Delhi) के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Gaya to New Delhi
Gaya to New Delhi

By

Published : Oct 23, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 12:59 PM IST

पटना:त्योहारों के सीजन (Festive season) में भारी संख्या में लोग देश के विभिन्न प्रदेशों और शहरों से बिहार अपने घर आते हैं. ऐसे में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली से गया (New Delhi to Gaya) के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) का परिचालन किया जा रहा है. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें -47 साल बीत गए.. लेकिन 'सकरी-हसनपुर रेल लाइन' पर नहीं दौड़ी ट्रेन, लोगों ने कहा- 'लगता नहीं पूरा होगा सपना'

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा सासाराम, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गया और नई दिल्ली के मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है.

गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 25 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को किया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 26 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 21.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 22.20 बजे भभुआ रोड, 22.53 बजे सासाराम, 23.10 बजे डेहरी ऑन सोन और 00.30 बजे गया पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को गया से 07.00 बजे प्रस्थान कर 08.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 08.24 बजे सासाराम, 09.00 बजे भभुआ रोड, 10.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी और यहां से यह स्पेशल ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

बात दें कि अप और डाउन दिशा में इस ट्रेन का पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. और नई दिल्ली के मध्य प्रयागराज जं., कानपुर एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर भी ठहराव प्रदान किया गया है. इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 07, साधारण श्रेणी के 11 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें -VIDEO: सुसाइड करने से पहले बोला- 'मां.. लड़की के चलते नहीं मर रहा हूं...'

Last Updated : Oct 23, 2021, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details