पटनाः फेमिना मिस इंडिया की मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट 2019 की विजेता श्रेया शंकर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट पर पटनावासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की.
फेमिना मिस इंडिया की थर्ड रनर अप श्रेया पहुंची पटना, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
पटना की श्रेया शंकर फेमिना मिस इंडिया की थर्ड रनर्स अप बनी है. श्रेया ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी है कि यहां तक पहुंचने में उनके मां-बाप ने उनको काफी प्रोत्साहित किया है.
श्रेया शंकर ने पटनावासियों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया. श्रेया ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी है कि यहां तक पहुंचने में उनके मां बाप ने उनको काफी प्रोत्साहित किया है. कभी भी हौसले को कम नहीं होने दिया. बता दें कि श्रेया शंकर पटना के महेंद्रू की रहने वाली हैं और उनकी शिक्षा पटना में ही हुई है.
'बिहार की लड़की किसी से कम नहीं'
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर वे बिहार की हैं और उन्हें गर्व है कि वे बिहार का नाम रोशन कर रहीं हैं. श्रेया ने कहा कि बिहार की लड़कियां किसी भी चीज में पीछे नहीं है. सिर्फ और सिर्फ उसे आगे बढ़ने का हौसला होना चाहिए और समाज का सहयोग मिलना चाहिए.