बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अग्निवीर बनने के लिए युवतियों ने दिखाया दम, पूरे दमखम से 1600 मीटर की लगाई दौड़ - ईटीवी भारत न्यूज

Agniveer recruitment :दानापुर स्थित बिहार व झारखंड भर्ती मुख्यालय में अग्निवीर भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. इस दौरान युवतियों का दमखम और जोश देखते बन रहा था. न्यू केएलपी रैली मैदान में आयोजित बहाली में 450 महिला अभ्यर्थी शामिल हुई. पढ़ें पूरी खबर..

अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ी महिला अभ्यर्थी
अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ी महिला अभ्यर्थी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 10:59 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित दानापुर बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित न्यू केएलपी चयन रैली मैदान में भारतीय सेना में अग्निवीर महिला सेना पुलिस पद के लिए अभ्यर्थी नौवें दिन शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े. शनिवार को 18 जिले के अग्निवीर महिला सेना पुलिस पद के लिए करीब 450 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी.

450 महिला अभ्यर्थी दौड़ में शामिल : दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों को लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें करीब 48 प्रतिशत का चयन किया गया है. भर्ती निदेशक करण मेहता ने बताया कि नौवें दिन दानापुर भर्ती कार्यालय के तहत सात जिले और गया भर्ती कार्यालय के तहत 11 जिले के अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया है.

हाई जंप करती अभ्यर्थी

"राज्य के 18 जिले के अभ्यर्थी अग्निवीर महिला सेना पुलिस पद के लिए दौड़ीं. अभ्यर्थियों ने पूरे उत्साह के साथ देश सेवा का जुनून और जज्बा के साथ महिला सेना पुलिस में शामिल होने के लिए दमखम दिखाया. सुबह तीन बजे से महिला सेना पुलिस भर्ती रैली की प्रक्रिया शुरू की गई और क्रमबद्ध तरीके से महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट हुआ." -करण मेहता, भर्ती निदेशक

लॉन्ग जंप में शामिल अभ्यर्थी

सफल अभ्यर्थियों की अब होगी मेडिकल जांच : करण मेहता ने बताया कि फिजिकल टेस्ट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ के बाद 10 फुट लॉन्ग जम्प तथा 3 फुट ऊंची कूद में युवतियां शामिल हुई. फिजिकल टेस्ट के दौरान इनके प्रदर्शन से इन महिला अभ्यर्थियों का सेना में शामिल होकर देश सेवा का जुनून और जज्बा साफ तौर पर देखने को मिला. फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाली महिला अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच के लिए सैनिक अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक करेंगी.

दौड़ लगाती महिला अग्निवीर अभ्यर्थी

कटिहार, मुजफ्फरपुर और झारखंड की अभ्यर्थियों की अंतिम दिन होगी बहाली : महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा को लेकर रैली स्थल पर पर्याप्त संख्या में सिविल महिला पुलिस को तैनात किया गया था. सेना बहाली के अंतिम दिन रविवार को अग्निवीर सेना महिला पुलिस पद के लिए बिहार के कटिहार भर्ती कार्यालय के तहत 12 जिले और मुजफ्फरपुर भर्ती कार्यालय के तहत 8 जिले और झारखंड के महिला अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगी.

ये भी पढ़ें : अग्निवीर बनने के लिए दानापुर में 750 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 53 फीसदी का हुआ चयन

ये भी पढ़ें : आज से पटना में अग्निवीर भर्ती का दूसरा चरण शुरू, फिजिकल फिटनेस की होगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details