पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित दानापुर बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित न्यू केएलपी चयन रैली मैदान में भारतीय सेना में अग्निवीर महिला सेना पुलिस पद के लिए अभ्यर्थी नौवें दिन शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े. शनिवार को 18 जिले के अग्निवीर महिला सेना पुलिस पद के लिए करीब 450 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी.
450 महिला अभ्यर्थी दौड़ में शामिल : दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों को लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें करीब 48 प्रतिशत का चयन किया गया है. भर्ती निदेशक करण मेहता ने बताया कि नौवें दिन दानापुर भर्ती कार्यालय के तहत सात जिले और गया भर्ती कार्यालय के तहत 11 जिले के अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया है.
"राज्य के 18 जिले के अभ्यर्थी अग्निवीर महिला सेना पुलिस पद के लिए दौड़ीं. अभ्यर्थियों ने पूरे उत्साह के साथ देश सेवा का जुनून और जज्बा के साथ महिला सेना पुलिस में शामिल होने के लिए दमखम दिखाया. सुबह तीन बजे से महिला सेना पुलिस भर्ती रैली की प्रक्रिया शुरू की गई और क्रमबद्ध तरीके से महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट हुआ." -करण मेहता, भर्ती निदेशक