पटना:बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. आए दिन अपराधी किसी ना किसी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए ना तो रात देख रहे हैं और ना ही दिन. ताजा मामला मसौढ़ी का है जहां दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी और मौके से पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए.
बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के अनुसार मसौढ़ी थाना क्षेत्र के चर्मा निवासी सौरव कुमार मसौढ़ी में बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी सेक सरिया स्कूल के पास पहले से घात लगाकर बैठे करीब चार से पांच अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी. फायरिंग में सौरव कुमार के शरीर में पांच गोली लगी है. गोली लगने के बाद सौरव वहीं पर गिर गया.