बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रंगदारी नहीं देने पर FCI कर्मचारी को मारी गोली, हालत गंभीर

घोसवरी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में अपराधियों ने एफसीआई कर्मचारी सरयुग महतो को गोलियों से भून दिया. इससे पहले अपराधियों ने सरयुग के घर पर्चा चिपका कर दो लाख के रंगदारी की मांग की थी.

Ghoswari police station
घोसवरी थाना

By

Published : Dec 25, 2020, 3:30 PM IST

पटना: जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. माओवादी स्टाइल में अपराधियों ने पहले घर पर पर्चा चिपका कर दो लाख की रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर एफसीआई कर्मचारी सरयुग महतो को गोलियों से भून दिया.

गंभीर रुप से घायल सरयुग महतो को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की. वहीं सरयुग महतो को एक गोली लगी है. पूर्व में भी फिरौती के लिए सरयुग महतो के पोते का अपहरण किया गया था. जिसमें पटना पुलिस ने सरयुग महतो के पोते को सकुशल बरामद कर लिया था. उस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. सभी लोग अभी जेल में ही बंद है.

रंगदारी का पोस्टर

दो आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व अपराधियों ने उनके दरवाजे पर पर्ची चिपका कर केस को रफा-दफा करने की बात कही थी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद घोसवारी थाने की पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. इस दौरान पुलिस दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details