पूर्णिया: लॉकडाउन की वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में उपजाई गई सब्जियां कई राज्यों में अच्छे दामों में बिकती थी और लोग मौसमी सब्जी का मजा उठाते थे. लेकिन सब्जी की महंगाई की वजह से निम्न वर्ग के लोग मौसमी सब्जी का मजा नहीं ले पाते थे. वहीं, लॉकडाउन हो जाने की वजह से सब्जियां जिले से बाहर नहीं जा रही हैं.
पूर्णिया: Lockdown में किसानों की बढ़ी परेशानी, नहीं मिल रहे हरी सब्जियों के उचित दाम
पूर्णिया में लॉकडाउन की वजह से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. व्यापारी कम कीमत में उनसे सब्जियां खरीद रहे हैं.
कम कीमत में बिक रही सब्जियां
इसकी वजह से खेत में सब्जियां जहां पककर गिरती दिख रही है. वहीं, सब्जी खरीदने आए व्यापारी कम कीमत में उनसे सब्जियां खरीद रहे हैं और कम कीमतों में स्थानीय बाजारों में बेच रहे हैं. जिसकी मुख्य वजह ट्रांसपोर्ट है. एक राज्य से दूसरे राज्य में सब्जियां पहुंचाने के लिए पहले से अधिक किराया की मांग की जा रही है.
लोगों को मिल रही मौसमी सब्जी
लोगों को इस बात का डर था कि लॉकडाउन में उन्हें महंगाई का सामना करना पड़ेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिनकी थाली में मौसमी सब्जी कल तक नहीं पहुंचती थी. आज वो इस लॉकडाउन में मौसमी सब्जी का मजा लेते दिख रहे हैं.