बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में खाद कि किल्लत से किसान परेशान, फसलें बर्बाद होने का सता रहा डर - Fertilizer shortage in Dhanrua block

पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में खाद नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है. किसानों का कहना है कि सुबह से लाइन लगाने के बावजूद खाद नहीं मिल रही है. जिससे बाढ़ से बची फसलें बर्बादी के कगार पर हैं.

किसान परेशान
किसान परेशान

By

Published : Aug 24, 2021, 7:36 PM IST

पटनाःराजधानी पटना समेत बिहार के अधिकतर इलाकों में फसलें बाढ़ से बर्बाद (Crops Destroyed by Flood) हो गयी हैं. जहां पर फसलें बची हैं वहां के किसानों को खाद नहीं उपलब्ध हो पा रही है (Farmers not Getting Fertilizer). जिससे उनकी फसलें नष्ट होने के कगार पर हैं. सरकार का दावा है कि किसानों को खाद की किल्लत और कमी नहीं होगी. लेकिन पटना के धनरूआ में सुबह चार बजे आने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. जिससे किसानों को खासी दिक्कत हो रही है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में हजारों की भीड़ में एक पाॅस मशीन से खाद वितरण, जमकर हुई धक्का-मुक्की

बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल के कई प्रखंडों में किसानों को खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिससे दुकानों पर अकसर भीड़ लगी रहती है और कई बार हंगामे की स्थिति खड़ी हो जाती है. मंगलवार को धनरूआ प्रखंड के बिरंचि मोड़ पर किसानों ने जमकर हंगामा किया और बताया कि सुबह 4 बजे से ही खाद के लिए हम लोग लाइन लगाते हैं. कई घंटे लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल पाती.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बेतिया: खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग

किसानों का कहना है कि लगातार खाद का संकट गहराता जा रहा है. जिससे हम लोग काफी चिंतित हैं. धनरूआ में हम दुकानों का चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं. लेकिन हमें खाद नहीं मिल रही.

सरकार के नुमाइंदे लगातार अखबारों में और मीडिया में भाषण दे रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं होगी. लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है. जिससे हम सभी परेशान हैं. सरकार जल्द खाद उपलब्ध कराये नहीं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं, कृषि पदाधिकारी का कहना है कि जल्द ही खाद की कमी दूर हो जाएगी और सभी किसानों को आसानी से खाद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details