बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में बिजली ट्रांसफार्मर बदलने के लिए किसानों का प्रदर्शन, SDO से मिला आश्वासन - Farmers troubled by power crisis in Patna

पटना के मसौढ़ी से किसानों ने ट्रांसफार्मर (Transformer In Bad Condition At Masaurhi) बदलने के लिए आवेदन दिया. बिजली विभाग के सहयोग नहीं मिलने से दो महीने बाद विभाग के खिलाफ सड़क पर उतर कर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर...

किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया
किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया

By

Published : Jul 14, 2022, 2:29 PM IST

पटना: पटना में किसानबिजली संकट से परेशान (Farmers troubled by power crisis in Patna) है. जिले के मसौढ़ी प्रखंड में खानपुर गांव में पिछले 2 महीना से ट्रांसफार्मर जल गया है. बिजली ट्रांसफार्मर नहीं रहने के कारण इलाके के किसान अपने खेतों में पटवन नहीं कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि अगर बिजली ट्रांसफार्मर जल्द से नहीं बदला जाता है तो सारे किसान सड़क पर उतर कर घंटो विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. उसके साथ ही सामूहिक आत्मदाह करने की धमकी दिया है.

ये भी पढ़ें-गया: मूसलाधार बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर, मूंग-उड़द को सबसे ज्यादा नुकसान

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विरोध प्रदर्शन: पटना के ग्रामीण इलाकों में किसान पटवन को लेकर परेशान हैं. जिले में बारिश नहीं होने की वजह से गांव में जल स्तर नीचे हो गया है. वहीं किसान खेतों में पटवन के लिए बिजली नहीं होने से परेशान हैं. बिजली विभाग की उदासीनता और लापरवाही के कारण पिछले 2 महीने से जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदलने के कारण किसान अपने खेतों में पटवन नहीं होने से परेशान हैं. जिस कारण सैकड़ों किसान भगवानगंज देवरिया सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है.


इसे भी पढ़ें : पराली जलाने वाले 8 किसानों पर कार्रवाई, 3 साल तक सरकारी योजना का नहीं मिलेगा फायदा

एसडीओ ने ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही: इस विरोध प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों की मानें तो बिजली कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी विभाग का कोई भी कर्मी और अधिकारी ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं है. वहीं बिजली विभाग के प्रोजेक्ट एसडीओ संदीप सौरभ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खनपुरा गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने की सूचना मिली है. गांव में दो से तीन दिनों में ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : बिहार में अब ऑनलाइन होगा ई चालान, इस लिंक पर जाकर भर सकते हैं जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details