पटना: पटना में किसानबिजली संकट से परेशान (Farmers troubled by power crisis in Patna) है. जिले के मसौढ़ी प्रखंड में खानपुर गांव में पिछले 2 महीना से ट्रांसफार्मर जल गया है. बिजली ट्रांसफार्मर नहीं रहने के कारण इलाके के किसान अपने खेतों में पटवन नहीं कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि अगर बिजली ट्रांसफार्मर जल्द से नहीं बदला जाता है तो सारे किसान सड़क पर उतर कर घंटो विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. उसके साथ ही सामूहिक आत्मदाह करने की धमकी दिया है.
ये भी पढ़ें-गया: मूसलाधार बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर, मूंग-उड़द को सबसे ज्यादा नुकसान
ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विरोध प्रदर्शन: पटना के ग्रामीण इलाकों में किसान पटवन को लेकर परेशान हैं. जिले में बारिश नहीं होने की वजह से गांव में जल स्तर नीचे हो गया है. वहीं किसान खेतों में पटवन के लिए बिजली नहीं होने से परेशान हैं. बिजली विभाग की उदासीनता और लापरवाही के कारण पिछले 2 महीने से जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदलने के कारण किसान अपने खेतों में पटवन नहीं होने से परेशान हैं. जिस कारण सैकड़ों किसान भगवानगंज देवरिया सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है.