पटनाः बिहार में विपक्षी दल कृषि विधेयक का लगातार विरोध कर रहे हैं. जहां एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआई, सीपीएम, रालोसपा, जन अधिकार पार्टी सहित कई दल विधेयक के विरोध में राजधानी पटना में प्रदर्शन किया. वहीं विभिन्न किसान संगठनों ने भी पटना के डाकबंगला चौराहा पर आकर कृषि विधेयक का विरोध कर इसे काला कानून बताया.
डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन
अखिल भारतीय किसान महासभा किसान समन्वय समिति के बैनर तले डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन रहे किसानों का साफ-साफ कहना है कि 1955 में जो कानून बना था, जिसमें जमाखोरी करना मना था. इस बिल के आने के बाद अब वह खत्म हो जाएगा. कहीं न कहीं यही कारण है कि हम लोग इसे किसान विरोधी बिल मानते हैं.